viralfacts

True Love Shayari in Hindi लव शायरी हिंदी में 2022

 Read latest Collection true love Miss You Shayari, SMS and breakup Status In Hindi. लव शायरी हिंदी Today I Am Shareing some best Miss You Shayari and Status for bf and girlfriend.

True Love Shayari in Hindi

True love miss you shayari 2021

कुछ तो बात है तेरी #फितरत में ऐ दोस्त, 

वरना तुझ को #याद करने की खता हम बार-बार न करते। 

 

मासूम सा दिल लेकर पैदा हुआ था मैं,

ज़िन्दगी के तजुर्बे ने मुझे पत्थर बना दिया.!

 

सब कुछ मिला है हमको, फिर भी सबर नहीं है,

बरसों की सोचते है , पल की ख़बर नहीं है……. 🌹

 

तुम्हारे ख़्याल से ही दिल खुश हो जाता है 💕

अगर ज़िन्दगी में होते तो कुछ और बात होती.!

 

खुद को समेट कर, खुद में सिमट जाते हैं हम…!!

एक याद उसकी आती है..फिर से बिखर जाते है हम…!!

 

हर बार रोक लेता हूँ आँसू खुद के 💖

जब भी वो पूछता है खुश तो हो ना तुम.!

 

दिल की हसरत मेरी ज़ुबान पे आने लगी;

तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी;

 

ये इश्क़ के इन्तहा थी या दीवानगी मेरी;

हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।

 

True love shayari for bf

ये तराना, ये गजल, ये नज्मे, ये शायरी तो सब बहाने हैं..

दरअसल बात तो ये कि जज्बात तुम्हे सुनाने है…!!!

 

किसी और की तरफ़ देखती तक नहीं 

ये मेरी निगाहे आज भी वफ़ादार हैं.!

 

💞”​क्या गिला करें उन बातों से​;

​क्या शिक़वा करें उन रातों से​​​;

​​कहें भला किसकी खता इसे हम​;

​​कोई खेल गया फिर से जज़बातों से​।

 

तुम मोहब्बत भी मौसम की तरह निभाते हो,

कभी बरसते हो तो कभी एक बूंद को तरसाते हो !!

 

💕तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,

तुम रूठो तो आँखें मेरी रोती हैं,

तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,

महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है !!💕

 

नफरत खुलकर और मुहब्बत छिपकर करते हैं !

हम अपनी ही बनाई दुनियां से कितना डरते है।

 

मौका-ए-मुलाक़ात चाहिए थी हमें…. यक़ीनन…

पर किसी और के साथ उनका दीदार हो जाए… 

इसकी दुआ नहीं की थी हमनें।

 

यह तो सोचा तुमने की तुम्हारे पीछे पड़े थे हम,

ये नहीं जाना की खुद से आगे माना हुआ था तुम्हें..,

 

True love breakup shayari

शिकायतों की पाई – पाई जोडी थी मैंने ,

उसने गले से लगा कर सारा हिसाब रखराब कर दिया…!

 

ये दस्तूर है शहर -ए- मोहब्बत का…

जिसे सिद्दत से चाहो, वो कभी नहीं मिलता…!

 

रात गहरी थी डर भी सकते थे

हम जो कहते थे कर भी सकते थे

तुम बिछड़े तो ये भी ना सोचा

हम तो पागल थे मर भी सकते थे ।

 

यह तो सोचा तुमने की तुम्हारे पीछे पड़े थे हम,

पर ये नहीं जाना की खुद से आगे माना हुआ था तुम्हें…

 

तोड़ेंगे गुरूर इश्क़ का और इस क़दर सुधर जाएंगे,

खड़ी रहेगी मुहब्बत रास्ते पर, हम सामने से गुज़र जाएंगे.!.

 

तकदीर ने चाहा जैसे ढल गये हम,

बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गये हम। 

 

किसी ने विश्वास तोड़ा किसी ने दिल,

और लोगों को लगता है की बदल गये हम।

 

जब ज़िन्दगी दर्द दे तो क्या किया जाये…

चलो दर्द को ज़िन्दगी बनाकर जी लिया जाये..।

 

True Sad Love Shayari लव शायरी

ये अजीब खेल चल रहा है मेरी #ज़िन्दगी में,

जहाँ याद का लफ्ज़ आ जाए , वहां तुम #याद आ जाते हो।

 

हम ने चलना छोड़ दिया अब उन राहों में ।

टूटे वादों के टुकड़े चुभते है अब पांवो में !!

 

कभी बदली सा बरसना कभी #चाँद सा छुप जाना, 

उफ़्फ़्, बहुत खलता है तेरा यूँ #चुपके से चले जाना।

 

हमने लाख समझाया कि यूं ना मिलो गैरों से,,

वो हंस के कहने लगे तुम भी तो पहले गैर थे.!!

 

बहुत मुश्किल है, सभी को खुश रखना,

चिराग जलाते ही, अंधेरे रूठ जाते हैं !!

 

गुजर रही है ये जिंदगी बड़े ही नाज़ुक दौर से , 

मिलती नहीं #तसल्ली तेरे सिवा किसी और से। 

 

याद आयेगी हर रोज, मगर तुझे आवाज न दूंगा..,

लिखूंगl तेरे ही लिये हर लब्ज़ मगर तेरा नाम न लूंगा।

 

बंद आंखों में मेरी चले आते हो तुम, अपनों की तरह, 

आंख खुलते ही तुम खो जाते हो कहीं #सपनों की तरह।