viralfacts

Shayari in hindi | हिंदी शायरी – 250+ hindi Shayari images

Best love Shayari in hindi – हिंदी शायरी. You will love to peruse heart contacting Hindi Shayari here. We have posted all shero Shayari in Hindi, Wide Collection of Hindi Shayari About Love, Life, Sad, Dosti, Romantic, Attitude, Friendship, Funny, Motivation, Dard, FB with Image and Best. Additionally, you can discover here all sorts of states of mind Shayari in Hindi and English with pictures. This gateway gives you the best and the most recent assortment of all Hindi Shayri with pictures and statements. This assortment of most recent Shayari is ideal for any individual who is searching for the most recent Shayari.

Shayari in hindi | हिंदी शायरी – 250+ hindi Shayari images  

 

Shayari in hindi
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है, 
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।
 

एक पल का एहसास बनकर आ जाते हो तुम,
दूसरे ही पल खाव्ब बनकर उढ़ जाते हो तुम,
तुम जानते हो के लगता है डर तनहाइयों से,
फिर भी बार बार तन्हा छोड़ जाते हो तुम।
 
किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था,
हम खुद ही बिक गए हैं खरीददार देख कर।
 

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो
 

Wajah पूछोगे तो सारी उम्र  Gujar जाएगी,
Kaha न अच्छे  Lagte हो तो बस लगते हो।
 

ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ।
 

शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत, तुम चले आओ…
थोड़ा हम बदल जाते हैं, थोड़ा तुम बदल जाओ।”
 

जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।
 

उस से खफा होकर भी देखेंगे एक दिन,
के उसके मानाने का अंदाज़ कैसा है।
 

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।
 

थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ ज़िन्दगी,
मुनासिब होगा के मेरा हिसाब कर दे।
 

ख़ामोशी ikraar से कम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से कम Nahi होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है mere दोस्त
वर्ना dosti भी प्यार से कम नहीं होती ।
 

ज़िन्दगी ये चाहती है कि ख़ुदकुशी कर लूँ,
मैं इस इन्तज़ार में हूँ कि कोई हादसा हो जाए।
समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता..!! 
 

सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना
जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना ।
 

 
जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।
 

वो waqt गुजर गया जब मुझे तेरी आरज़ू थी,
अब तू #khuda भी बन जाए तो मै सजदा न करूँ।
 

Ab ना मैं हूँ, ना बाकी हैं jamane मेरे​,
#Phir भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे​,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे​,
अब भी बाकी हैं कई #Dost पुराने मेरे।
 

एक चेहरा जो मेरे ख्वाब सजा देता है,
मुझ को मेरे ही ख्यालों में सदा देता है।
 

Hamaara ज़िक्र भी अब जुर्म हो गया है वहाँ,
दिनों की #Baat है महफ़िल की आबरू हम थे,
ख़याल था कि ये पथराव रोक दें चल कर,
जो होश आया तो देखा लहू लहू Ham थे।
 

सारी गलती हम अपनी किस्मत की कैसे निकल दें,
कुछ साथ हमारा तेरी अमीरी ने भी तोडा है।