हिंदी में पढ़ें शायरी का बेहतरीन संग्रह। Read best Romantic Hindi Sad Shayari, Two lines Status, Dard bhari, Dhokha, hate Love, Broken heart, heart touching, Emotional, लव शायरी, urdu shayari, khamosh alfaaz, girlfriend boyfriend shayari in hindi.
Best ever hindi Shayari बेस्ट हिंदी शायरी
राहों का ख़्याल है मुझे, मंज़िल का हिसाब नहीं रखता,,
अल्फ़ाज़ दिल से निकलते है, मैं कोई किताब नहीं रखता।
सुलझा हुआ सा समझते हैं मुझको लोग…
उलझा हुआ सा मुझमें, कोई दूसरा भी है…
सादगी मशहूर है हमारी, खुशमिजाजी भी कमाल है।
हम शरारती भी इंतेहा के है, तनहा भी बेमिसाल है।।
Emotional shayari
किताब ए इश्क़ लिखने की मुझे फ़ुरसत नहीं!
अभी तक बेवफ़ाई पर …तहक़ीक़ात जारी हैं!!
कोई मिल जाए तुम जैसा
यह तो बहुत मुश्किल है
पर तुम ढूँढ लो हम जैसा
मुमकिन ये भी नही🌹
नज़र अंदाज़ करते हो तो, लो हट जाते है नज़रों से!
इन्हीं नज़रों से ढूँढोगे, नजर जब हम नहीं आएंगे !
Best line on dosti friendship
एक छुपी हुई पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान. रखता हूँ,
रख के तराजू में अपने दोस्त की खुशियाँ,
दूसरे पलड़े में मैं अपनी जान रखता हूँ।
मुर्दों की बस्ती में ज़मीर को ज़िंदा रख कर,
ए जिंदगी मैं तेरे उसूलों का मान रखता हूँ।
Shayari hindi love romantic
तलब इतनी कि तुम्हे बाहों में भर लूँ,
पर मजबूरी यह कि तुम दूर बहुत हो।
अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !
फिजाओं से उलझ कर एक हसीं यह राज जाना हैं
जिसे कहतें हैं मोहब्बत वह नशा ही कातिलाना है …
लव शायरी हिंदी में 2021
मुमकिन ही नहीं कि दर-दर पर झुक जाऊँ मैं,
मेरा रब भी एक है मेरा सर भी एक है..!!
हल्की सी हो चुकी है नाजुक पलके मेरी,
मुद्दतो बाद इन नजरो से गिरा है कोई….
बातो के जख्म बड़े गहरे होते है साहिब.
कत्ल भी हो जाते है और खंजर भी नही दिखते।
Sad shayari for girlfriend
दिल की खामोशी से सांसो के ठहर जाने तक,
मुझे याद रहेगा वो अजनबी मेरे मर जाने तक।
फ़कीरी ये कि तुझसे मिल नहीं सकते,
रईसी ये कि तुझसे इश्क़ करते हैं।
उसकी गलती को जानते हुये भी,
उसको गलत मानने से इनकार करना… इश्क़ है
Urdu shayari in hindi
पानी से रिश्ते , कागजी ख्वाहिशें और तैरने का वहम,
उफ़्फ़ ज़िन्दगी एक लहर से ज्यादा शायद कुछ भी नहीं!!
ये मत पूछ एहसास की…शिद्दत क्या थी..
धूप ऐसी थी…कि साये भी जलते देखे..
इतनी चाहत से न देखा कीजिए महफ़िल में आप,
शहर वालों से हमारी दुशमनी बढ़ जायेगी..।।
Shayari 2 line love
ये एहतराम-ए-तमन्ना ये एहतियात-ए-जुनून के
तेरा जिक्र भी करू, और तेरा नाम भी न लु।।
तुम आऐ तो मेरे ” इश्क में ,
अब बरकत” होने लगी है,
” चुपचाप ” रहता था दिल मेरा ,
अब ” हरकत ” होने लगी है।।
झांकने की सब से बेहतरीन जगह गिरेबान है
रहने की बेहतरीन जगह अपनी औकात है।
heart broken shayari
फरमान अपनी हदों में रहने का आ गया है,
वक्त अलविदा कहने का आ गया हैं.!!
रूबरू होने की तो छोड़िये, लोग गुफ़्तगू से भी क़तराने लगे हैं;
ग़ुरूर ओढ़े हैं रिश्ते, अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं
वादों को भूलने का, उनसे ग़िला करें क्या?
मिलते हैं जब भी मुझसे, मेरा नाम पूछते हैं !
Sad shayari for friends
मैं अपने आप से मिलने को भी तरस जाऊँ,
मेरे वजूद में इतना भी मत समाया करो!
लोग कहते हैं, जो दर्द देता है, वही दवा देता है,,
पता नहीं,फ़िज़ूल की बातों को, कौन हवा देता है
हूं अगर खामोश तो ये न समझ,
कि मुझे बोलना नहीं आता….😐
रुला तो मैं भी सकता था,
पर मुझे किसी का दिल तोड़ना नहीं आता।
Emotional love shayari
हर घड़ी #खुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा,
मैं ही कश्ती हूँ मुझी में है समंदर मेरा.
एक से हो गए मौसमों के चेहरे सारे,
मेरी #आँखों से खो गया कहीं #मंज़र मेरा।।
मोहब्बत समेट लेती है ज़माने भर के रंज-ओ-गम,
सुना है सनम अच्छा हो तो काँटे भी नही चुभते..
बस हर पल तुझे ही इतनी सिद्दत से देखा मैंने..,
कि अपनी जरूरतों को भी तुमसे आगे कभी नहीं देखा मैंने।
Sad shayari for girls
उसके ख्यालों से रंग गयी है रूह तक मेरी,
अब किसी और का ख्याल आये तो आये कैसे।
पाओगे हम से बिछड़कर भी हमको आस पास,
हर साये में💘 जिंदगी की झलक छोड़ जाएंगे ..।।
मेरी आँखो ने पकड़ा है, उन्हे कई बार रंगे हाथ..
वो इश्क करना तो चाहते है , मगर घबराते बहुत है..
सबसे बेस्ट शायरी हिंदी में
तोड़ेंगे गुरूर इश्क़ का और इस क़दर सुधर जाएंगे,
खड़ी रहेगी मुहब्बत रास्ते पर, हम सामने से गुज़र जाएंगे.!
वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है….
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है….
जो मुझे तुझसे जुदा करती है….
हाथ की उस लकीर से डर लगता है
लहरों को खामोश देखकर यह न समझना कि
समंदर में रवानी नही हैं,
हम जब भी उठेंगे तूफ़ान बन कर उठेंगे,
बस उठने की अभी ठानी नही हैं.
Sad alfaaz shayari on friendship
अल्फाज तो जमाने के लिये हैं,
तुम आना, तुम्हें हम दिल की धडकनें सुनायेंगे ।।
हमने इबादत रखा है हमारे रिश्ते का नाम.,
मोहब्बत को तो लोगों ने बदनाम कर दिया..!!
कभी सागर ,कभी झील , तो कभी जाम रखा है,,
इश्क करने वालो ने भी आँखों का ना जाने क्या क्या
नाम रखा है!!
बेस्ट नई हिंदी शायरी
कह दूंगा, हुई थी मोहब्बत,
और जिससे हुई थी वो,मोहब्बत के काबिल नही था।।
वो मौज में आये तो..सरताज बना देता है।
जरा सी नजर फेर गए तो..मोहताज बनादेता है।
मिली है ज़िन्दगी तो कोई मकसद भी रखिये,
सिर्फ साँस लेकर वक़्त गवाना ही ज़िन्दगी तो नहीं ।।
Also Read