Read the latest collection of hindi shayari, status, emotional love quotes, sad heart broken status, heart touching love quotes, Sad Shayari – Latest Sad love Shayari in hindi for her/him amd more & share your feelings with Facebook , whatsApp Instagram.

Sad Shayari – Latest Sad love Shayari in hindi for her/him
फिर एक दिन ऐसा भी आया जिंदगी में ,
की मैंने तेरा नाम सुनकर मुसकराना छोड़ दिया..!!
खुदा करे की जिंदगी में ये मकाम आए,
तुझे भूलने की दुआ करू और हर दुआ में तेरा नाम आए..!!
मैंने भी किसी से प्यार किया था, हाथों में फूल लेकर
इंतजार किया था,
दिल टूट के रह गया.. जब उसने कहा कि मैं मजाक किया था..!!
ये हमारा इश्क औरो जैसा नही,,,
तन्हा रहेगे पर तेरे ही रहेगें..!!
तुमने मुझको हंसने लायक छोड़ा नहीं, पर रुला भी नहीं पाओगे,बना लो दोस्त चाहे सारी दुनिया को , मगर मुझको भुला भी नहीं पाओगे..!!
ना जख्म भरे ना शराब सहारा हुई,
ना वो वापस लौटी ना मोहब्बत दुबारा हुई..!!
New sad shayari in hindi for her

सोचा ही नहीं था ज़िन्दगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरुरी होगा आँसू भी छुपाने होंगे..!!
ये दिल भी बडा बेशरम है हमारी इज्जत कम होने पर भी,
वही जाने की खवाईश करता है😔😔
हम भी कभी मुस्कुराया करते थे, उजाले मे शोर मचाया करते थे,
उस दिए ने मेरे हाथ को जला दिया, जिस दिए को हम हवा से बचाया करते थे ..!!
अधूरी मुहब्बत गुनाह थोडी है साहब,
जाम अधूरा हो तो भी नशा पूरा देता है..!!
हाँ कुछ तो खता हुई होगी मुझसे,
वरना इतनी बेवफा तो वो भी ना थी..!!
जख्म कहां कहां से मिले है ये छोड़ इन बातो को,
जिंदगी तु तो ये बता , सफर कितना बाकी है…✍️✍️
Latest Sad love Shayari in hindi for her/him

कहने को कितने चेहरे थे मेरे आस-पास ,
हकीकत से मैं अकेला ही रूबरू हुआ..!!😔😔
मत करना इश्क बहुत झमेले हैं,
हँसते साथ पर रोते अकेले हैं…..💔💔
तुम खाम खा बात बड़ा रहे हो ,
ना जिन्दगी मे आ रहे हो ना जिन्दगी से जा रहे हो..!!
तऩहाई मे रोते हैं मगर सीख लिया हैं महफिल में मुस्कुराना,
और अब नही है मुझे तेरी जरूरत, तू लौटकर भी मत आना..!!
मेरी चाहतों की किताब तुम्हारे नाम की है, होंठों को प्यास तेरी आँखों के जाम की है….
तुम हो तो मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ वरना तेरे बगैर जिंदगी किस काम की है..!!
28 best sad love hindi shayari with images

उम्र का बढ़ना तो, दस्तूर- ए जहाँ है, महसूस ना करो तो, बढ़ती कहाँ है..!!
एक उम्र वो थी कि जादू पर भी यक़ीन था , एक उम्र ये है कि हक़ीक़त पर भी शक़ है..!!!
वाकई पत्थर दिल ही होते हैं शायर,
वर्ना अपनी आह पर, वाह सुनना कोई मज़ाक नहीं..!!
क्यूँ लफ्ज़ ढूंढते हो मेरी ख़ामोशी में तुम ,
मेरी आखों मैं देखो , तुम्हे कई फसाने मिलेंगे..!!
ये बात मुझे आज तक समझ नहीं आई ,
तुम्हे मैं ” सुकून ” बुलाऊ या ” बेचैनी “..!!
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के
लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का
आदि हो जाऊं..!!
वो जो धडकन कि जुबान सुनता था,
आज सुनता ही नही है सिसकिया मेरी..!!
Heart touching sad shayari in hindi

मै चिरागों कि हिफाजत भला कहां तक करता,
वक्त हर रोज सूरज को भी बुझा देता है..!!
तबाह हो के भी तबाही दिखती नही,
ये इश्क़ है “हुज़ूर” इसकी दवाई बिकती नही..!!
जाते वक्त वो हाथ तक मिलाकर न गई,मैंने चाहा था जिसे सीने से लगाकर रोना।
मत कीजिए हमें भूलने की नाकाम कोशिशें, आपका यूं हारना हमें कतई मंज़ूर नहीं हैं..!!
एक चाय, दो कपों में बराबर-सी बाँट कर…
अक्सर किया है फ़र्ज़ कि…तन्हा नहीं हूँ मैं…!!
मरने का मजा किस्तो में लेना हो तो मेरे दोस्त मोहब्बत कर लो।
Also Read
- Love Shayari Best Hindi
- funny jokes in hindi
- Love Shayari in Hindi
- Good Night Shayari
- Sad status in hindi
- Broken Heart Shayari
- collection of Hindi Shayari