Best Love Shayari in Hindi If you need to get the best love Shayari and share it with your companions then We are giving Latest Collection Love Shayari, Hindi Love Shayari, sad Hindi Love Shayari, Love Sms, and Love Status. You will get all the Latest and refreshed assortment of Best Love Shayari in Hindi 50+ लव शायरी हिंदी में. Likewise, Check our refreshed Sad Shayari and Yaad Shayari.
Best Love Shayari in Hindi.

नींद से क्या शिकवा, जो आती नहीं रात भर..!
कसूर तो है उस चेहरे का, जो सोने नहीं देता..!!

तेरी वफ़ा के खातिर ज़लील किया तेरे शहर के लोगों ने !!इक तेरी कदर न होती तो तेरा शहर जला देते..

New love shayari in Hindi
निगाहें नाज करती है फलक के आशियाने से,Khuda भी रूठ जाता है किसी का Dil दुखाने से।

जिसमें शर्म बाकी ना हो उस नकाब का सरक जाना ही अच्छा ,बेस्वाद हो चुके आंसुओं का छलक जाना ही अच्छा ।क्या होगा होश में रहकर हम इश्क के मारों का , हमारा तो पीकर बहक जाना ही अच्छा ।

उसकी वफाओं पर,आज भी मरने को जी चाहता हैं।चाह ले कोई कितना भी उसको,उसी का होने को जी चाहता हैं।

Latest love shayari in Hindi
चल कहीं दूर चला जाए ऐ जिंदगी,ये लोगों का हुजूम अब दिल में बैचेनी पैदा करता है।

पहले सौ बार कभी इधर कभी उधर देखा है,तब कहीं डर के तुझे एक नज़र देखा है।

बड़ी मुद्दत के बाद सोया हु सुकून से मैं, मुझको अब जगाना नहीं।मुझको रहने दे बेहोश तेरे इश्क की मदहोशी में, तू बेवफा है ये बताना नहीं।

Heart touching love shayari in Hindi
जिनसे दिल लगाये बैठे रहे हम साल भर, उसे अपना बनाने वाले तुम्हे जीत मुबारक हो..!!

हर वक़्त मैं उसका साथ निभाता गयामै उसको ही नहीं खुद को भी आजमाता गया..!हम समझ तो रहे थे के धोखा देगी बीच समुंदर में वो,उसकी इसी ख्वाहिश के खातिर उससे दिल लगता गया!!

यकीन हो या ना हो बात तो यकीन की है
हमारे जिस्म की मिट्टी भी इसी जमीन की है,
हमारे मुल्क के सब लोग हैं भाई भाई हैं
यह दूरियों की सियासत किसी कमीन की है..!!

50+ लव शायरी हिंदी में
फिर आया हूँ, दर्द, दिल और मोहब्बत की बात करने,
मैं दीवाना नहीं, बस दीवानों की जुबां लिखता हूं..!!

बोली कुछ इस कदर लगी , बाज़ार_ए_वफ़ा में आज, कि बोली लगाने वाले भी वो ही थे , जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे…!!

नाम बदलकर तुमने जो,दुनिया से खुद को बचाया है।तुम क्या जानो इस महफिल में,हर शख्स नाम बदलकर आया है।

लव शायरी हिंदी में 2022
हमने दुनिया में मोहब्बत का असर जिंदा रखा हैहमने दुश्मन को गले लगा लगा कर शर्मिंदा किया है

लरजते लव पे तबस्सुम न बिखेरो ऐसे, क्या खबर किसकी मौत आ जाए, मेरा क्या मैं तो अजनबी हूं अमन, सोचो अपना न कोई मर जाए

नाराज़गी दूर नहीं हुई, हज़ारों बार मनाने पर,न जाने कैसा महबूब है, अड़ गया है रुलाने पर..!!

Love shayari in Hindi for girlfriend
ख़्वाबों की इमारत जमीन पर बना ली हमनें,पंछी थे पर बिलो की पनाह ली हमनें |वक्त बदलने की सोचे थे कभी हम ,पर कुछ भी नहीं है हम ये बात दिल को मना ली हमनें||

लड़ सको दुनिया से जज्बो मे वो सद्त चाहिए
इश्क़ करने के लिए इतनी तो हिम्मत चाहिए ,, और कम से कम मैने छुपा ली देख कर सिगरेट तुम्हें
और इस लड़के से कितनी इज्जत चाहिए तुम्हें

तेरी नजरों से नजरें ना मिलतीं तो अच्छा थादिल के अरमानो की कलियाँ ना खिलती तो अच्छा था, मुसीबतें तो मेरी पूछो ही मत, एक तो प्यार बेवफा से हुआ और वह भी सच्चा था ।

शायरी लव रोमांटिक
आर्ज किया हैकभी मिले वक़्त तो इतना जरूर बता देना वो कोनसी मोहब्बत थी जो मै तुझे करना सका

मुद्दतों में समेट कर जिन रिश्तो को,हमने पूरा जो एक नोट बनाया था।भुनाकर किसी ने पल भर में ,फिर से सिक्का सिक्का कर दिया।
Also Read