viralfacts

Love Shayari Best Hindi | लव शायरी | Best Love Shayari

Read 4 line Love Shayari Best Hindi | लव शायरी, Sad Shayari on Love, Heart Touching Shayari In Hindi. 

Love Shayari Best Hindi | लव शायरी | Best Love Shayari

Love Shayari Best Hindi

गुजारिश हमारी वह मान न सके,

मज़बूरी हमारी वह जान न सके,

कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,

जीते जी जो हमें पहचान न सके।


फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है

ऐसे मौसम में तो प्यार जवां होता है 

दिल की बातों को होठों से नहीं कहते 

ये फसाना तो निगाहों से बयाँ होता है।


नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,

की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,

मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,

मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।


हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना,

बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,

यार ज़िन्दगी तोह बीत जायेगी,

बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना।


♥सीधा सा सवाल था मेरा…

इश्क़ क्या है तुम्हारे लिए.

उसने “तुम” कहकर बोलती 

बंद कर दी मेरी…… ♥️


लव शायरी | Best Love Hindi Shayari

वो भुल गये की उन्हे हँसाया किसने था,

जब वो रुठते तो मनाया किसने था,

आज वो कहते है कि मे बहुत खुबसुरत हू,

शायद वो भुल गये की उन्हे ये बताया किसने था।।


दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,

यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,

वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,

और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!


तरस गए हैं थोड़ी सी वफ़ा के लिए,

किसी से प्यार न करेंगे खुदा के लिए,

जब भी लगती है इश्क की अदालत,

हम ही चुने जाते हैं सजा के लिए।


भीड़ भाड़ को छोड़ आए हैं बस तन्हाई भाई है.

वहां बहुत बेचैनी भोगी यहां खुमारी छाई है.

वो सवाल अब यहां नहीं हैं जिनके उत्तर मुश्किल थे.

जितनी हमने इच्छा की थी उतनी राहत पाई है.


रिश्तो की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है,

दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता है,

झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए,

क्योंकी हर रिश्ता एक नाज़ुक डोर होता है.


इस दिल मे प्यार था कितना,

वो जान लेते तो क्या बात होती,

हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से,

वो हमें भी माँग लेते तो क्या बात होती !


मुझे तुझसे कोई शिकवा या शिकायत नहीं,

शायद मेरे नसीब में तेरी चाहत नहीं है,

मेरी तकदीर लिखकर खुदा भी मुकर गया,

मैंने पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट नहीं


चले गए हो दूर कुछ पल के लिए…,

दूर रहकर भी करीब हो हर पल के लिए…

कैसे याद न आये आपकी एक पल के लिए,

जब दिल में हो आप हरपाल के लिए।।


Also Read