viralfacts

Love Shayari ! लव शायरी | ब्यूटीफुल रोमांटिक शायरी हिंदी

Read the largest collection of Hindi Shayari, Hindi shayari of love, Hindi SMS, sad  shayari, love shayari, ब्यूटीफुल रोमांटिक शायरी हिंदी, alone syari, break up status, love quotes, heart touching shayari


Love Shayari| ब्यूटीफुल रोमांटिक शायरी हिंदी

Hindi Shayari collection : हिंदी शायरी 

देख कर मेरा नसीब मेरी तक़दीर रोने लगी,

लहू के अल्फाज़ देख कर तहरीर रोने लगी,

हिज्र में दीवाने की हालत कुछ ऐसी हुई,

सूरत को देख कर खुद तस्वीर रोने लगी।


गम नही कि तुम बेवफा निकली, 

मगर अफ़सोस इस बात का है,

वो सब लोग सच निकले, 
जिनसे मैं तेरे लिए लड़ा था…😰😰

रखते थे होठों पे उंगलियां जो मरने के नाम से,

अफसोस वही लोग मेरे दिल के कातिल निकले।


Sad hindi shayari

खुद को मेरी जगह रखकर तो देखो,

तुम्हे तरस ना आये तो छोड़ जाना !!

😢😢😢😢😢


ज़िन्दगी हर दफा ,मुझे किनारे पे ला देती है

फिर छुपकर कही ,मेरी हिम्मत देखा करती है।

 

जब मुझसे मोहब्बत ही नहीं तो रोकते क्यूँ हो?

तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यूँ हो?

जब मंजिलें ही जुदा हैं तो जाने दो मुझे…

लौट के कब आओगे ये पूछते क्यूँ हो?


रोमांटिक हिंदी शायरी

नफ़रत की नजर से देखने वालों , 

एक बार मुझे करीब से जान तो लो 

कितना दर्द हे मुझमें 

आके इसे पहचान तो लो 

**✿❀ ❀✿**


तुम सुबह का चाँद बन जाओ, मैं सांझ का सूरज हो जाऊँ! 

मिलें हम-तुम यूँ भी कभी, तुम मैं हो जाओ…मैं तुम हो जाऊँ


आज अचानक तेरी याद ने मुझे रुला दिया, 

क्या करू तुमने जो मुझे भुला दिया, 

न करती वफ़ा न मिलती ये सजा, 

शायद मेरी वफ़ा ने ही तुझे बेवफा बना दिया..!! 


Gf के लिए रोमांटिक शायरी

माना की कुछ दूरियां बढ़ सी गयी है 

पर तेरे हिस्से का बक्त आज भी तन्हा ही गुजरता है

✤✤✤✥✤✤✤✤


आज तेरी याद को सीने से लगा कर रोया

अपने ख्वाबों में तुम्हें पास बुला कर रोया ,

हजारों बार पुकारा तुम्हें तन्हाइयों में

और हर बार तुम्हें पास न पाकर रोया💘💘💘

 

Romantic two lines Shayari of love

दम तोड़ जाती है हर शिकायत, लबों पे आकर,

क्या बयान करें तेरी मासूमियत को शायरी में हम,


आपकी याद में हम जमाना भुल गए,

आपके बाद किसी को अपनाना भुल गए.

आपसे मुहब्बत है ये बताया सारे जमाने को, 

बस ये बात आपको बताना भुल गए..!! 

✧༺♥༻✧

 
ब्यूटीफुल रोमांटिक शायरी

खामोशी से बिखरना आ गया है,

हमें अब खुद उजड़ना आ गया है,

किसी को बेवफा कहते नहीं हम,

हमें भी अब बदलना आ गया है,


किसी की याद में रोते नहीं हम, 

हमें चुपचाप जलना आ गया है,

गुलाबों को तुम अपने पास ही रखो, 

हमें कांटों पे चलना आ गया है।


वक़्त नूर को बेनूर कर देता है, 

छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,

कौन चाहता है अपनों से दूर रहना, 

पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है।


नई रोमांटिक शायरी

कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,

चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है,

माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास,

पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है।


हमारा ज़िक्र भी अब जुर्म हो गया है वहाँ,

दिनों की बात है महफ़िल की आबरू हम थे,

ख़याल था कि ये पथराव रोक दें चल कर,

जो होश आया तो देखा लहू लहू हम थे, 


जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,

जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो,

कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं,

जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो..!! 


Best ever hindi shayari of love

तुम्हारी और मेरी रात में, बस फ़र्क़ ईतनी है 

तुम्हारी सो के गुजारी है हमारी रो के गुजरी है.. 

🌟🌟🌟🌟


जब जब तुमसे मिलने की उम्मीद नजर आती है 

पैरों में जंजीर नजर आती है.. 😰😰


अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे​,

फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे​,

ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे​,

अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।


शायरी रोमांटिक दोस्ती

“ ज़िन्दगी का सफ़र इतना प्यारा होना चाहिए,

सितम हो लाख फिर भी दिल शायराना होना चाहिए ,, 

💘💘💘💘💘💘

 

समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,

कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता। 😪😪

 

जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,

मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,

काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,

फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।

यहाँ चिराग़ों से ज़्यादा दिल जलते हैं 


Hindi Shayari of love 

दर्द से हाथ न मिलाते तो और का करते,

गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते,

उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,

हम खुद को न जलाते तो और क्या करते,


हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,

मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,

ये सोच लेना भूलने से पहले,

बहुत रोई है ये आँखें मुस्कुराने से पहले,


उसने कहा था आँखे भर के 

देख कर मुझे 

अब आँखे तो भर आती है पर 

वो नहीं दीखते। 

 

Love Shayari in Hindi for Girlfriend

इश्क़ का जुआ …..

“ ये इश्क़ का जुआ हम भी खेल चुके हैं साहब, 

रानी किसी और कि हुई जोकर हम बन गए ,,

 

जिंदगी में आकर…..

“ बर्बाद करने के और भी

कई तरीके थे तुमने तो,

जिंदगी में आकर जिंदगी बनके

जिंदगी से जिंदगी ही ले ली ,,


ईश्क भला क्या……

“ वो काम भला क्या काम हुआ जिसमे ना जान रगड़ती हो, वो ईश्क भला क्या ईश्क हुआ जिसमे ना बात बिगड़ती हो ,,

 

फर्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी

“ हसने की आदत है मुझे… मुझ में गम की कोई बात नहीं… 

मेरी बातों मैं मजाक होता हैं पर मेरी हर बात मजाक नही होती ,,

✧・゚: *✧・゚:*✧⋇⋆✦⋆⋇ 

 

अल्फ़ाज़….

“ डर लगता है उन लोगों से, 

जिनके दिल मे भी 💔 दिमाग़ होता है ,,

◆◇◆◇◆◇◆◇◆◇◆◇◆◇


 Shayari of love

 बीते पल वापस ला नहीं सकते ,

सूखे फूल वापस खिला नहीं सकते

कभी कभी लगता है आप हमे भूल गए

पर दिल कहता है आप हमे भुला नहीं सकते

 

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line

“ अधूरी रह गयी मोहब्बत

अधूरे सारे जज्बात रह गये 

कुछ बचा है कहने को तो सिर्फ दर्द

भरे अल्फाज रह गये ,, 

❃❃❃❃✿❃❃❃❃

 

 Sad status shayari

 यादों में हमारी वो भी खोए होंगे

खुली आँखों से कभी वो भी सोये होंगे

माना हँसना है अदा गम छुपाने की

पर हँसते हँसते कभी वो भी रोए होंगे

😰😰

 

बेहद रोमांटिक ब्यूटीफुल शायरी

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,

तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,

जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,

तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है ,, 

★★★★☆★★★★


Romantic Love Shayari Sms

औरों से तो रोज मिलते हैं मगर, 

खुद से खुद की मुलाकात अभी तक इक तलाश है..!! 


“ आशा कितनी भी कम हो , लेकिन निराशा 

से बेहतर होती हैं ,,


Also Read