Collection of Good Night Shayari in Hindi, love sms in hindi, lovely quotes in hindi with images, hindi status, गुड नाईट शायरी लिखी हुई romantic hindi shayari, shayari, love shayari in hindi, funny shayari, friendship shayari, sms hindi, गुड नाईट शायरी इमेज, shayari photo, true love status in hindi
Good Night Shayari in Hindi
वो फूलों वाला तकियाँ मोड़ के सोना,
सपनों की रजाई ओढके सोना,,
रात को ख्वाबो में हम भी आयेंगे,
इसलिए हमारे लिए थोड़ी-सी जगह छोड़ के सोना..!!
अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे…
रात का सफर और भी हसीन हो जायेगा,
आजा मेरे सपनो में, या बुला लें मुझे..!!
🌸 शुभ रात्रि🌸
ना दिल में आता हु, ना दिमाग में आता हु,
अभी सोता हूँ कल फिर ऑनलाइन आता हूँ…
🌹शुभ रात्रि 😔

दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी”
जो लम्हा साथ हैं, उसे जी भर के जी लेना,
कमबख्त यह जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है ”
🌜 good night ✨
हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो…
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे,
हो ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो..!!
” गम ने हंसने न दिया, जमाने ने रोने न दिया,
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया….
थक के जब सितारों से पनाह ली,
तब नींद आई तो तेरी याद ने सोने नहीं दे…
😔Good night my love❤

गुड नाईट शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं…
❣️Good night!!
प्यार करके कोई जताए ये ज़रूरी तो नहीं,
याद करके कोई बताये ये ज़रूरी तो नहीं,
रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है,
आँख में आंसू आये ये ज़रूरी तो नहीं।।
आँखों में देख कर वो दिल की हकीकत जानने लगे,
उनसे कोई रिश्ता भी नहीं फिर भी अपना मानने लगे,
बन कर हमदर्द कुछ ऐसे उन्होंने हाथ थामा मेरा,
कि हम खुदा से दर्द की दुआ मांगने लगे..!!
✾Good Night my love✾

Hindi good night quote
रब तू अपना जलवा दिखा दे,
उनकी ज़िन्दगी को भी अपने नूर से सजा दे,
रब मेरे दिल की ये दुआ हैं, मालिक
मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे
🔹🔹शुभ रात्रि🔹🔹
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते,
फुलो से भरी रहे तेरे हर रास्ते,
खुशी तेरे चेहरे से न जाये कभी,
गम कभी पास न आये तेरे कभी…
🌹Good night 🌹
दोस्ती अगर बुरी हो तो उसे होने मत दो
हो गयी तो उसे खोने मत दो
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो उसे सोने मत दो
उसे जगाते रहो……

Good night love Shayeri hindi
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें,
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं….
दिल में प्यारी सी मुस्कान बनाए रखना
कुछ ना हो तो भी यादों को सजाये रखना….
चाहे ना हों मुलाकातों के सिलसिले तो भी,
ये खूबसूरत दोस्ती बनाए रखना..।।
!! शुभ रात्री !!
ख्वाइश नहीं मुझे मशहूर होने की,
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है ”
★ शुभ रात्रि ★

गुड नाईट मैसेज इन हिंदी फॉर लवर
” आज फिर सोने लगे, तो तुम याद आ गए,
ना जाने तुम मेरी नींद हो या दिल की धड़कन “
पत्थर की दुनिया जज़्बात नहीं समझती,
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती…
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो रात नहीं समझती।।
!! शुभ रात्री !!
रात का चाँद आसमान में निकल आया है
साथ में तारों की बारात लाया है…
जरा आसमान की ओर तो देखो तारों का खूबसूरत तोहफ़ा,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है!

Good night love quote hindi
रात आती है सितारे लेकर नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है कल की सुबह आये आपके लिए खुशियाँ लेकर…
रात काफी हो चुकी है अब चिराग बुझा दीजिये,
एक हसीं ख्वाब राह देखता है आपकी बस पलकों के परदे गिरा दीजिये !! Good Night !!
आंसू होते नहीं बहाने के लिए, गम होते हैं पी जाने के लिए
कभी दिल से मत सोचना किसी को पाने के लिए,
नहीं तो सारी जिंदगी बीत जाएगी उसको भुलाने के लिए! !!शुभ रात्री!!

Good night shayari for boyfriend
तेरी मोहब्बत को हम सलाम करते है,
दुनिया की भीड़ में हम बात करते हैं,
और क्या कहू अब इससे ज्यादा,
अपनी ज़िन्दगी अब तेरे नाम करते है …
Good Night
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है
यूं ही नहीं होता है सवेरा…
उसके लिए सोना पड़ता है !! Good Night !!
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो ये अंदाज है जीने का
ना रहो उदास, और ना किसी को रहनो दो।
!! शुभ रात्री !!

गुड नाइट मैसेज शायरी
होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नज़र से ही वो बात हो जाए…
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार हम रात का,
कि शायद सपनों में ही मुलाक़ात हो जाए!
🌺 शुभ रात्री 🌺
मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना,
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो..
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना..!!
🌹🌹शुभ रात्रि🌹🌹
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
🦜🦜Good night🌹🌹

गुड नाईट दोस्ती शायरी
चाँद को बैठाकर पहरों पर
तारों को दिया निगरानी का काम!!!
एक रात सुहानी आपके लिए
एक सुनेहरा सपना आपकी आँखों के नाम!!!
इन सोई हुई आँखों को गुड नाईट कहने आये हैं,
जो देख रहे हो उन ख़्वाबों में सलाम कहने आये है…
दुआ है गुज़रे सबसे हसीं ये रात तुम्हारी,
बस आज रात यही पैग़ाम देने आये हैं ।।
★★★Good night★★★
दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींदों में ख़्वाब उसका था….
जब मैंने पूछा कि कितना प्यार करते हो मुझे,
मर जाएंगे आपके बिना जवाब उसका था।।
❖Good night❖

गुड नाइट भेजने के लिए
चारों तरफ बिखरी है मूनलाइट,
मच्छर भी हैं देने को तैयार तुम्हे लवबाइट,
सिरहाने को अपने गले से लगा के सोने का टाइट,
बोले तो बीते तुम्हारी प्यारी सी ये नाईट।।
⋇✦⋆⋇Good night⋇⋆✦⋆⋇
दीये में अगर नूर ना होता,
ये तनहा दिल अगर मज़बूर ना होता,
मैं खुद आपको गुड नाईट कहने आता,
अगर तुम्हारा घर इतनी दूर ना होता….
Good night sweetheart
बहुत खूबसूरत होता है वो पल,
जब कोई दोस्त साथ होते है,
लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है वो लम्हे,
जब दूर रहकर भी वो हमे याद करते है!!

रोमांटिक गुड नाईट स्टेटस
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और यह पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है,
दुआ है ए हवा तुझसे जरा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है …!!
!! शुभ रात्री !!
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता…
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता..! !
दिल के सागर में लहरे उठाया न करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो…
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख़्वाबों में यूँ आकर तड़पाया न करो!!!

गुड नाईट स्टेटस हिंदी
यादों को तेरी हम प्यार करते हैं,
सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं,,
फुर्सत मिले तो हमे SMS करना, क्योंकि
रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं
इस गहरी रात में उनकी याद का झोंका फिर आ गया,
हैं खुशनसीब हम बहुत कि ख़्वाबों में उनसे मिलने का मौका फिर आ गया..!!
Good Night 🌹🌹
हर ख्वाब ख़ुशी पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिना कभी अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रोशन है करता रातभर सबको,
हर रात वो चाँद भी कभी पूरा नहीं होता..!!