viralfacts

Good night shayari for love शुभ रात्रि शायरी

 Read All time Best good night shayari For friends, Love, Girlfriend, Best friends, शुभ रात्रि शायरी, मित्रों के लिए हिन्दी में शुभ रात्रि, good night दोस्तों के लिए etc.

Good night shayari for love


Good night hindi shayari for love

कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,

प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,

अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,

नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!


आज हद से गुजर जाने दे हमे,

तेरे दिल में उतर जाने दे हमे,

आज रात भूल के इस दुनिया को,

भर के तुझे बाहों में तेरा हो जाने दे हमे!!

 

फिर वो हसीन रात हो जाये

आंखो ही आंखों में बात हो जाये

हम ख़ामोशी से देखते रहे आपको

और अपनी गुफ्तगू अपने आप हो जाये।


शुभ रात्रि संदेश प्रेमिका के लिए


शुभ रात्रि संदेश प्रेमिका के लिए

सपनों की तरह तुझे सजा के रखुं,

बाहों में आपनी छुपा के रखुं,

मोहब्बत करूं तुझ से पूरी रात,

और हमेशा तुझे अपना बना के रखुं।

यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती

सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती।


अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,

तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,

रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर,

पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना ।।

 

शुभ रात्रि शायरी दोस्तों के लिए

शुभ रात्रि शायरी दोस्तों के लिए

बहुत खूबसूरत होते है,

वो पल जब कोई दोस्त साथ होते है,

लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है,

वो लम्हे जब दूर रहकर भी वो हमे याद करते है!!

 

ज़रूर तारो की भी कहानी होगी,

चाँद की दुनिया भी सुहानी होगी,

यू ही नही है आसमान इतना खूबसूरत,

ज़रूर वो भी किसी के प्यार की निशानी होगी!!

पलकों में क़ैद कुछ सपने है,

कुछ बेगाने और कुछ अपने है,

ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालो में,

कुछ लोग हमसे दूर होके भी कितने अपने है!!


Good night shayari on Love
 

Good night shayari on Love

हर लम्हा सिर्फ तेरा एहसास हो,

तेरे साथ हर दिन हर रात हो,

में चालू तेरा साया बन के संग तेरा,

और मेरा हर सफ़र में बस तेरा साथ हो,

सूरज का ढलना भी जरूरी है, 

चाँद का निकलना भी जरूरी है, 

ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर,

इनका साथ देना भी जरूरी है !!


कब उनकी आँखो से इज़हार होगा,

दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,

गुज़र रही हे रात उनकी याद मे,

कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा!!


मित्रों के लिए हिन्दी में शुभ रात्रि

मित्रों के लिए हिन्दी में शुभ रात्रि

अच्छे लोग हमेशा साथ रहते हैं,

दिलो में भी, लफ्जो में भी, और,

दुआओ में भी, और आप उन में से एक हैं।


तमन्ना करता हूं जिन खुशिर की,

दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो,

खुदा आपको वह सब हकीकत मे दे,

जो कुछ आपके सपनो में हो!!

 

चांदनी बिखर गयी है सारी,

रब से है ये दुआ हमारी,

जितनी प्यारी है तारों की रोशनी,

आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी।

 

ये थी 15 बेस्ट शुभ रात्रि शायरी Good night wishes hindi shayari for friends and love. उम्मीद है आपको पसंद आई होगी। Thanks for read.


Also Read