viralfacts

Funny hindi jokes | Hindi Jokes , जोक्स इन हिन्दी

 Searching for funny hindi jokes, new Hindi jokes, pati patni jokes in Hindi, Hindi jokes to laugh and keep stress away in your spare time and share them on social networking sites like Facebook, Whatsapp? We offer our daily visitors a huge collection of funny shayari, Hindi jokes, very funny jokes, jokes and jokes.

Funny hindi jokes || Hindi Jokes , जोक्स इन हिन्दी

Funny hindi jokes

Pati-patni jokes in hindi

सफर में एक यात्री ने उत्सुक्तावश ड्राइवर से पूछा, “आप बस में कितने घंटे रहते हैं?”

ड्राइवर: चौबीस घंटे।

यात्री ने हैरानी से, “यह कैसे संभव है?”

ड्राइवर फट से बोला, भाई साहब आठ घंटे सरकार की बस में और सोलह घंटे पत्नी के बस में।

बीवी गुस्से से अपने पति से बोली- देख लेना तुम्हे नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी 

पती- ठीक है मै हर जगह तुम्हारे साथ जाना भी नहीं चाहता।

पत्नी – सुनो जी अखबार में खबर है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला ?

पति – ओह ! कितने में ? 

पत्नी – एक साइकिल के बदले में , कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोंगे | 

पति – मैं इतना मूर्ख थोडे ही हूं , तुम्हारे बदले में तो कार आ सकती हैं |

पति: तुम्हारे डेडी की मज़ाक करने की आदत गई नही

पत्नी: क्या हुआ?

पति: “आज फिर से पूछा, ‘मेरी बेटी से शादी करके खुश तो है ना’ 

पत्नी- मैंने तुम्हें बिना देखे शादी की.. कैन यू बिलीव दैट?

पति- और मेरी हिम्मत तो देखो.. मैंने तुम्हें देखने के बाद भी तुमसे शादी की…??

पति-प्रिय ,आज शाम को हम लोग खाना बाहर खा लेंगे |

पत्नी -क्यों , मेरे हाथ के खाने से ऊब गए हो क्या ?

पति – ऐसी कोई बात नहीं हैं | ,दरअसल आज बरतन साफ करने का मन नहीं कर रहा है |

पति-शादी के पहले तुम बहुत उपवास रखती थी

पत्नी-16 सोमवार के रखती थी

पति-अब क्या हुआ

पत्नी-फिर तुमसे शादी हो गई

मेरा उपवास से भरोसा उठ गया

Santa banta funny hindi jokes

संता: ट्रेन में रात भर मुझे नींद नहीं आई। ऊपर की सीट मिली थी, गर्मी बहुत थी।

बंता: तो सीट बदल लेता।

संता: किस के साथ बदलता?

नीचे की सीट पर कोई आया ही नहीं।

संता : ओ बन्नो कार की स्पीड इतनी क्यों बढ़ा दी..? 

बीवी : ओजी कार की ब्रेक फ़ैल हो गयी है, एक्सीडेंट हो जाये इसके पहले घर पहुँच जाते है.

नर्स: आपको तीन बच्चे हुए हैं।

संता: यह तो होना ही था, फिल्में ही ऐसी देखती थी, धूम 3, गोलमाल 3, राज़ 3, मर्डर 3, क्रिश3। 

नर्स: अच्छा हुआ दिल्ली 6 नहीं देखी!

संता शराब पीकर साधू से टकरा गया।

साधू गुस्से में: ऐ मुर्ख, मैं तुझे शराप दे दूंगा!

संता: रुकिए महाराज, मैं गिलास लेकर आता हूँ!

संता अपनी पत्नी जीतो से: अगर तुम्हें कुछ हो गया तो मैं पागल हो जाउंगा।

जीतो: दूसरी शादी तो नहीं करोगे?

संता: पागल का क्या है, कुछ भी कर सकता है!

संता ने बस में एक लड़की को छेड़ दिया।

लड़की: तुम्हारे घर में माँ बहन नहीं है क्या?

संता: क्या पता, मैं तो सुबह से घर से बाहर हू।

संता: आज कल ज्यादातर बच्चे जुड़वा क्यों पैदा होते हैं।

बंता: क्योंकि दुनिया में इतना आंतकवाद बढ़ गया है कि वो अकेले आने से डरते हैं।

Teacher student funny hindi jokes

अध्यापक ( छात्रों से ) – अगर न्यूटन पेड़ के नीचे नहीं बैठते और उनके सिर के ऊपर सेब नहीं गिरता तो गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत हमें कैसे पता चलता |

छात्र – सर ! बिलकुल सही कहा आपने , अगर न्यूटन हमारी तरह क्लास में बैठकर इसी तरह किताब पढ़ रहे होते तो वो भी कोई आविष्कार नहीं कर पाते |

अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो…

पप्पू: ये हमारी खानदानी परंपरा है.

अध्यापक: क्या मतलब है तुम्हारा?

पप्पू: सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे  और मेरे पिताजी एक अध्यापक।

अध्यापक: और अपनी मां के बारे में बताओ?

पप्पू: सर वो एक औरत हैं!!!!

टीचर : मैं  ने  सुबह  को  खूबसूरत  लड़की  देखि  इस  का  फ्यूचर  टेंस  बताओ? 

स्टूडेंट : मै कल  तक  वो  लड़की  फसा लूँगा 

अध्यापक -बताओ कुतुबमीनार कहां है?

छात्र -जी , नहीं मालूम |

अध्यापक -बेंच पर खडे हो जाओ |

छात्र- ( खडे होकर ) -सर , कुतुबमीनार अभी नहीं दिखाई दे रही 

टीचर: पप्पू तुम कॉलेज किसलिये आते हो?

पप्पू: विद्या पाने के लिये.

टीचर: तो अब सो क्यों रहे हो?

पप्पू: क्योंकि आज विद्या नही आई है सर.

Teacher=हमारी पृथ्वी किसका चक्कर लगाती है?

Pappu=सूर्य का

Teacher=Good,हमारी पृथ्वी का चक्कर कौन लगाता है?

P=नरेंद्र मोदी 

T=Very Good

New funny hindi jokes || Hindi Jokes , जोक्स इन हिन्दी

एक पार्टी में चूहे ने चार पैग लगा लिये.

बिल्ली: आज पार्टी ना होती तो मैं तुझे खा जाती.

चूहा: चल रवाना हो जा , नही तो लोग कहेंगे कि दारू पी कर औरत को पीट दिया.

संता (फ़ोन पर): माँ, खुशखबरी है!

माँ: बोलो बेटा.

संता: हम, २ से ३ हो गए.

माँ: बधाई हो, लड़का हुआ या लड़की.

संता: न लड़का, न लड़की. मैंने दूसरी शादी करली है.

लड़का- यार मेरी गर्लफ़्रेंड से मेरा ब्रेक अप हो गया, हद हो जब गयी जब उसने अपने नये बॉयफ़्रेंड के साथ वाली फोटो मुझे send की..

दोस्त- बहुत बुरा हुआ..

फिर तुमने क्या किया??

लड़का- मैने वो फोटो उसके पापा को send कर दी

मैं लड़कियों की driving के हरगिज़ खिलाफ

नहीं,

लेकिन एक्सीडेंट के समय ब्रेक मारने की

जगह चीख मारना, awwwe ये कहाँ का नियम है 

दूनिया की सारी बेज्जती एक तरफ.

और लड़की के सामने बाईक_स्टार्ट ना होने पर 

वो बेज्जती एक तरफ 

Girls ki आधी ज़िन्दगी Husband की तलाश में ,

और बाकि की आधी Husband की तलाशी लेने में गुज़र जाती है

साधारण लोग: सुसु जाना हैं.

गुलज़ार साहब-

मचलती हैं पेट में कुछ लहरें सी,

लगता हैं इन्हें किसी किनारे का इंतज़ार हैं. 

Latest hindi jokes || Jokes in hindi

जज : तुम्हारा जुर्म साबित हो चूका है,,, कल तुम्हे फांसी पे चढ़ाया जायेगा….

बनिया : वो तो ठीक है,,,, लेकिन उतारा कब जायेगा,,, दूकान भी तो खोलनी है.. 

घर वाले मुझे सुबह-सुबह ऐसे उठाते है,

जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरु हो गया है और मैं ही आखरी सैनिक बचा हूँ!!

जिस शिद्दत से लडकियां मेकअप करती हैं….

अगर उस शिद्दत से प्यार भी करे तो ….

देश में शायर और शराबी आधे हो जाये….. 

एक आदमी की बीवी किडनैप हो गई.

किडनैपर्स उसके पति को 

फ़ोन लगाया : “अगर आज रात तक पैसे न दिए तो 

तुम्हारी बीवी को मार देंगे!”

पति खामोश रहा…

अगले दिन फिर फ़ोन आया : “अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी के 

टुकड़े-टुकड़े करके चील कौवों को खिला देंगे!”

पति खामोश …

अगले दिन फिर फ़ोन आया : “अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी तुम्हे 

सही-सलामत लौटा दी जायेगी ..”

पति : “पैसे बोल कमीने, डराता किसको है?!” 

कुछ रिश्तेदार ऐसे होते है…

खुद जिन्होने स्कूल भी ना देखा हो..

पर पढ़ाई की सलाह ऐसे देंगे…

मानो खुद पीएचडी होल्डर हो!!

एक भारतरत्न उन लड़कियों के लिए भी

जो 300 शब्द प्रति मिनट बोलने के बाद कहती हैं कि

“मेरा मुँह मत खुलवाओ” 

आज का ज्ञान:

अगर ATM कि लाइन में आपके पीछे सुंदर लड़की खडी हो तो भी पैसे उतने हि नीकाले जितनी आपको जरूरी हो..!! 

Also Read