Life Quotes in Hindi – Some of the precious ideas on this page have been compiled, all these quotes are based on our life. hope that you will like all these life quotes.
Truth of life quotes in hindi

बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए,
दुनिया तो साली भगवान से भी दुखी है
लोग कहते हैं, पैसा रखो, बुरे वक्त में काम आयेगा
हम कहते है अच्छे लोगों के साथ रहो, बुरा वक्त ही नहीं आयेगा!!
ब्यूटीफुल लाइफ कोट्स इन हिंदी
ज़िन्दगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है,
लेकिन अच्छे दोस्त हमें खूबसूरत ज़िन्दगी देते हैं!!
इलाईची के दानों सा, मुक़द्दर है अपना,
महक उतनी ही बिखरती गई जितने पिसते गए
कभी अपने लिये, कभी अपनों के लिये!!
facts of life quotes in hindi
सुलझा” हुआ “मनुष्य” वह है,
जो अपने “निर्णय” स्वयं करता है,
और…
उन “निर्णयो” के “परिणाम” के लिए किसी “दूसरे” को “दोष” नही देता..!!!
क़ामयाब होने के लिये
मेहनत पर यक़ीन करना होगा
क़िस्मत तो जुए में आज़माई जाती है
वर्तमान से सुख लेने का प्रयास करिये
भविष्य” बहुत कपटी होता है, वो केवल आश्वासन देता है गारंटी नहीं!!
अपनी चाहत की चीज़ों को पाने की कोशिश के साथ साथ
जो चीजें आपके पास हैं उन्ही से खुश रहना सीखें🙏🙏
Personality quotes in hindi
जो “❤ दिल” मे है, उसे कहने की हिम्मत रखिए
और जो दूसरो के “❤ दिल” में है, उसे समझने का हुनर रखिए
“रिश्ते कभी नहीँ टूटेंगे”
ढल जाती है हर चीज़ अपने एक तय वक्त पे,
प्रेम, अपनत्व और एक दोस्ती है जो कभी बूढ़ी नहीं होती।
यह ईश्वर का सबसे अनमोल तौहफा है, इसे सदैव सभांल कर रखें..!!
मेरी बुराई ज़रा संभलकर करना…
तुम्हारे अपनों में कुछ मेरे भी शामिल हैं
110 Best Hindi quotes images in 2020
जिस इंसान में धैर्य रखने का गुण हो ,
वह अपनी इच्छानुसार ,
हर परिस्थिति में प्रसन्न रहने का तरीका जानता है ।
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती
बुलंदियां तुम्हें खुद ही तलाश कर लेंगी
मौका ना छोड़िये मुश्किलों में मुस्कुराने का
Inspiring life quotes
अगर मुस्कुराहट के लिए ईश्वर का शुक्रिया नहीं किया,
तो आँखों मे आये आँसुओं के लिये शिकायत का हक़ कैसा…??
इंसान वही श्रेष्ठ होता है जो
बुरी स्थिति में फिसले नहीं।
औऱ अच्छी स्थिति में उछले नहीं
Best ever hindi life quotes
बहुत से रिश्ते इसलिए ख़त्म हो जाते है
क्योंकि एक सही बोल नहीँ पाता, दूसरा सही समझ नहीँ पाता!!
शब्द” मुफ्त में मिलते हैं
लेकिन उनके चयन पर “निर्भर” करता है, कि उनकी
“कीमत” “मिलेगी” या “चुकानी” पड़ेगी..ll
मौन” क्रोध की सर्वोत्तम चिकित्सा है,
अपने खिलाफ बाते खामोशी से सुन लो
यकीन मानो वक्त बेहतरीन जवाब देगा।
मतलब और गरज़ के रिश्ते कोयले की तरह होते हैं.
जब गर्म होते हैं तो छूने वाले को जला देते हैं..
ओर ठंडे होते हैं तब हाथ काले कर देते हैं.. .!!!
Truth and best life quotes
अंदाज कुछ अलग हैं, मेरे सोचने का…
सबको मंजिल का शोक हैं….
और मुझे सही रास्तों का.!!
खूबी और खामी दोनो ही होती है लोगों में..
आप क्या तलाशते हो ये महत्वपूर्ण है..
चिंता और तनाव में इंसान तभी होता है,
जब वो खुद के लिये कम और दूसरों के लिये ज्यादा जीता है!!
Emotional quotes in hindi on life
क्या बेचकर हम तुझे खरीदें,
“ऐ….ज़िन्दगी”
सब कुछ तो “गिरवी”
पड़ा है,
ज़िम्मेदारी के बाज़ार में…!!
जिसे जीना आता है वह बिना किसी सुविधा के भी खुश मिलेगा
जिसे जीना नही आता वह सभी सुविधाओ के होते हुए भी दु:खी मिलेगा
जब से सभी के अलग अलग मकान हो गए..
पुरा बचपन साथ बिताने वाले भाई भी, आज एक दूसरे के मेहमान हो गए…
Best life quotes for whatsapp dp
नफ़रत कमाना भी,
इस दुनिया में आसान नहीं है…
आँखों में खटकने के लिए भी,
कुछ खूबियाँ तो होनी चाहिए…
जाने कौन सी शौहरत पर आदमी को नाज़ है,
जो खुद आखरी सफर के लिए भी औरों का मोहताज़ है!!!
Also Read