viralfacts

हार्ट टचिंग लव शायरी इन हिंदी | Heart touching love Shayari

 Ultimate Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend and boyfriend – बेस्ट हार्ट टचिंग लव शायरी | ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी 2 Line | हार्ट टचिंग स्टेटस 2 line स्टेटस | Broken Heart Shayari.


हार्ट टचिंग लव शायरी इन हिंदी

हार्ट टचिंग लव शायरी इन हिंदी 

ये इश्क़ और मुहब्बत की रवायत भी अजीब है
जिसको पाया नही उसको खोना भी नहीं चाहते..

तुमसे छूट कर भी तुम्हें भूलना आसान न था,
तुमको ही याद किया तुमको भुलाने के लिए।।

ज़हन में आहिस्ता-आहिस्ता ये डूबता क्या है…?
तेरी पनाह में है दिल__तो फिर अंदर टूटता क्या है..?

देखते हैं अब क्या मुकाम आता है साहब,
सूखे पत्ते को इश्क़ हुआ है बहती हवा से।

कोई तेरे साथ नहीं,,,तो भी गम ना कर,,,
खुद से बढ़कर दुनियां में, कोई हमसफर नहीं होता।।

कुछ कस्में हैं जो हम आज भी निभा रहें हैं,
तुम्हें चाहते थे और तुम्हें ही चाह रहें हैं…..😰

हार्ट टचिंग स्टेटस हिंदी 2 line

ना पा सकूं , ना भुला सकूं तु मेरी मजबूरी सा हैं
तेरे बिना जी रहे हैं और जी भी लेंगे फिर भी तु जरूरी – सा हैं!!

नादान है दिल मेरा कैसे समझाऊँ कि तू जिसे खोना नहीं चाहता,
वो तेरा होना नहीं चाहता।।

ख्वाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है,
तो हकीकत ने सिखाया चुप रहकर जीना कैसे है.!

सुलगती रेत में पानी की अब तलाश नहीं, 
मगर ये मैंने कब कहा के मुझे प्यास नहीं..!

मुख़्तसर सी ज़िन्दगी के भी अजीब फ़साने हैं…
यहाँ तीर भी चलाने हैं और परिन्दे भी बचाने हैं।


हार्ट टचिंग सैड लाइन्स इन हिंदी फॉर लाइफ

ढूँढना ही है तो परवाह करने वालो को ढूँढ़िये
इस्तेमाल करने वाले तो खुद हि आपको ढूँढ़ लेंगे।।

हर किसी के नसीब में कहा लिखी होती हे चाहतें
कुछ लोग दुनिया में आते हे सिर्फ तन्हाइयों के लिए.

उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था अलविदा
आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतज़ार में….

बेहद हदें पार की थी हमने कभी किसी के लिए,
आज उसी ने सिखा दिया हद में रहना….!!

चाह कर भी नहीं पूछ सकता उनका हाल,,
कही वो ये ना कह दे कि तुम्हें ये हक किसने दीया।

कहीं इज़हारे-मोहब्बत सुनके खफा ना हो जाए वो, 
ये सोचके लगता है खामोश रहना ही अच्छा है.

उदास हूं लेकिन तुझसे नाराज नहीं …
अफ़सोस ये है की तेरे दिल में हूं लेकिन तेरे साथ नहीं…


New heart touching 2 line Shayari

“मोहल्ले की मोहब्बत का भी अजीब फ़साना है,
चार घर की दूरी है और बीच में सारा जमाना है…!!

कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको,
जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे वो, नफरत भी ना कर सके!

मंज़िलों से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग…
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता…!

तकलीफ़ ये नहीं कि किस्मत ने धोखा दिया हमको…..
तकलीफ़ तो ये है कि मेरा ऐतबार तुमपे था किस्मत पे नहीं…!!

बड़ी बदमाश हो गई है अब महबूबा मेरी..
आंखें मिला के अब आंखें दिखाती है.

तहज़ीब में भी उसकी,क्या खूब अदा थी.!
‘नमक’ भी अदा किया, तो ज़ख्मों पे छिड़क कर.!!

कुछ वक्त खामोश होकर भी देख लिया हमने,
फिर मालूम हुआ कि लोग सच में भूल जाते हैं।

माना कि…तुम्हारे सुरूर का कोई जवाब नही…!!
हर पैमाने में उतर जाएं…हम भी वो शराब नहीं…!!


ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी 4 line

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे…..
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े जाएँगे……
जितना जी चाहे सतालो यारो……
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे……

हार्ट टचिंग सैड लाइन्स इन हिंदी
वफ़ा के शीश महल में सजा लिया मैनें ,
वो एक दिल जिसे पत्थर बना लिया मैनें,
ये सोच कर कि न हो ताक में ख़ुशी कोई ,
ग़मों कि ओट में ख़ुद को छुपा लिया मैनें,

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता ……..

वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी…
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना…
वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.

खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं,
हँसती आँखों में भी जख्म गहरें होते हैं,
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम
असल में उनसे ही रिश्ते ज्यादा गहरे होते हैं…

मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा.

जिंदगी है सफर का सिलसिला,
कोई मिल गया कोई बिछड़ गया,
जिन्हें मांगा था दिन रात दुआओं में,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया…

काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो यूँ हमें रुसवा ना किया होता,
उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ लिया होता |


4 Line Broken Heart Shayari

आँखों में आ जाते है आँसू,
फिर भी लबों पे हसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है…

तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके,
कट गई उ म्र किसी से प्यार न कर सके,
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी,
और हम थे की इंकार न कर सके!

प्यार सिखा कर वो जुदा हो गये
ना सोचा ना समझा खफा हो गये
अब किस को हम अपना कहेंगे
वो भी औरों की तरह बेवफा हो गये

मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती!

जीना चाहता हूँ मगर जिंदगी रास नहीं आती,
मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती,
उदास हूँ इस जिनदगी से क्युकी,
उसकी यादे भी तो तरपाने से बाज नहीं आती ..

मिट्टी का जिस्म लेकर पानी के घर में हूं,
मंजिल है मौत मेरी मैं हर पल सफर में हूं,
होगा कत्ल मेरा पता है पर,
ढूंढता हूं कि किस कातिल की नजर में हूं..

kitni Mohabbat Hai Tumse, KOI
      Safai Naa Denge,
SAYE ki Tarha Rahenge! TERE Sath
      Par DIKHAI Naa Denge.


Best sad Lines Status

बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद,
मैं आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद
तुझसे मोहब्बत थी मुझे बेइन्तहा लेकिन,
अक्सर ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद
अब तक ढून्ढ रहा हूँ मैं अपने अन्दर के उस शख्स को,
जो नज़र से खो गया है नज़र आने के बाद ..

मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं,
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं…💞
मुद्दते बीत जाती है,किसी के इंतजार में,,
ये सिर्फ पल दो पल का काम नहीं..!!